हिमवंती मीडिया/बद्दी(शांति गौतम)

रोड सेफ्टी क्लब की बैठक में उठे मुद्दो पर असर दिखने लगा है। इसी कड़ी में बद्दी=नालागढ़ फोरलेन पर निर्माण कर रही पटेल एंड कंपनी ने दिशासूचक सुरक्षा बोर्ड व रिफ्लेक्टर लगाने शुरू कर दिए हैं। शनिवार ओर रविवार को दूसरे दिन भी कंपनी के कर्मचारी इस काम को प्रमुखता से निपटाते रहे। गौरतलब है कि थाना प्रभारी देवराज ठाकुर की अध्यक्षता व क्लब सदस्यों ने बैठक में बद्दी नालागढ़ फोरलेन हाइवे पर सुरक्षा संबंधी मानकों पर सवाल उठाए थे।सदस्यों ने कहा था कि बद्दी नालागढ़ फोरलेन पर कई स्थानों पर काम लगा हुआ है लेकिन न तो डायवर्शन बोर्ड लगे हैं न ही सुरक्षा संबंधी दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए हैं इसके अलावा कई स्थानों पर रात्रि को रास्ता दिखाने वाले रिफ्लेक्टर भी गायब थे। इन तीनों कमियों के कारण जहां लोग रास्ता भटक रहे थे वहीं हादसों को भी बढ़ावा मिल रहा था।
इस बैठक के तुंरत बाद बद्दी थाना प्रभारी देवराज ठाकुर ने पटेल एंड कंपनी को इन खामियों की दूर करने के निर्दय दिए थे। निर्देश का पालन करते हुए कंपनी ने भी बद्दी नालागढ़ फोरलेन पर जहां डायवर्शन के चीन लगाए वहीं जगह जगह विभिन्न यातायात और सुरक्षा संबंधी बोर्ड भी जमीन पर स्थापित किए। रोड सेफ्टी क्लब के पदाधिकारियों सुरेंद्र ,चिंतन,हर्ष,मोहन लाल,डिंपल पंवार,सुषमा ठाकुर,लघु उद्योग संघ अध्यक्ष विचित्र पटियाल,महासचिव अनिल मालिक ने इस कार्य के लिए थाना प्रभारी बद्दी व पटेल एंड कंपनी का आभार जताया है। कहा कि जहां जहां वर्तमान में एन एच मार्ग खराब है उन्हें भी दुरुस्त किया जाए।
GIPHY App Key not set. Please check settings