हिमवंती मीडिया/शिमला
नगर नियोजन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने उड़ीसा में भुवननन्दा उड़ीसा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग का दौरा किया। इस संस्थान ने अनुसंधान के क्षेत्र में पेटेंट भी फाइल किए हैं और अधोसंरचना विकास पर विशेष ध्यान दे रहा है। इस संस्थान ने विभिन्न उद्योगों के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए हैं।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने इसके उपरांत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कटक का दौरा किया और संस्थान में स्थापित किए गए संग्रहालय की सराहना की। इसके बाद वह आईआईआईटी भुवनेश्वर और राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के परिसर भी गए। धर्माणी ने उड़ीसा के उद्योग मंत्री संपद चन्द्रा से शिष्टाचार भेंट की। उनके साथ तकनीकी शिक्षा निदेशक अक्षय सूद व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings