हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
श्री राधा कृष्ण हनुमान मंदिर समिति पांवटा साहिब की ओर से 17 जनवरी से 22 जनवरी तक नव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि 17 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे मां यमुना घाट पर नव मूर्ति अभिषेक और हवन नगर परिक्रमा होगी और 11 बजे बद्रीपुर शिव मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। 18 जनवरी को नव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूजन प्रातः 8:00 बजे होगा।
22 जनवरी को प्रात हवन होगा और दोपहर को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भजन संकीर्तन भी आयोजित होंगे। 22 जनवरी को शाम 6:00 बजे से प्राण प्रतिष्ठा संकीर्तन महोत्सव का आयोजन होगा। जिसमें मस्ती नंदन शर्मा जोकि बरेली से हैं, ओर उदित अनुभव नारायण गुरुकुल सेलाकुई से हैं, वह इस संकीर्तन महोत्सव में पधारेंगे। मंदिर समिति की ओर से सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। समिति के अध्यक्ष का कहना है कि अधिक से अधिक श्रद्धालु इस महोत्सव में शामिल होकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करें।
GIPHY App Key not set. Please check settings