हिमवंती मीडिया/नाहन
जिला सिरमौर में आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अब 70 साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के आयुष्मान भारत कार्ड बनेगें, जिसके अंतर्गत वो किसी भी पंजीकृत अस्पताल में पांच लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकेगे। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ अजय पाठक ने देते हुए बताया कि कार्ड का पंजीकरण लाभार्थी स्वयं अपने मोबाइल में ayushman app अथवा www-beneficiary.nha.gov.in की वेबसाइट पर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कार्ड बनाने से सम्बंधित वीडियो भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लाभार्थी के पास वैध आधार कार्ड जिसमें आयु 70 साल से अधिक हो साथ ही आधार कार्ड में मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कोई आय सीमा नहीं है, हालांकि लाभार्थी को घोषणा देनी होती है कि वह CGHS (केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना) ECHS (एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम) CAPF (केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल) या कोई भी कैशलेस प्रतिपूर्ति- आधारित स्वास्थ्य बीमा योजना आंशिक/ पूर्ण रूप से सरकार द्वारा वित्त पोषित राज्य/केंद्र/पीएसयू आदि) में लाभार्थी नहीं है, अगर है तो उसका ब्यौरा देना होगा। डॉ अजय पाठक ने जिला के सभी 70 साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गो से अपील कि है कि वे सभी अपना आयुष्मान कार्ड बना लें ताकि जरूरत के समय उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। अधिक जानकारी के लिए जिला समन्वयक रमन शर्मा मोबाइल नंबर 9459001304 पर संपर्क कर सकते हैं।
GIPHY App Key not set. Please check settings