हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
“केयर” संस्था पांवटा साहिब द्वारा IIM सिरमौर (धौलाकुआं) में विश्व एड्स दिवस अभियान के अन्तर्गत कम्युनिटी इवेंट मनाया गया। जिसमें 67 प्रशिक्षकों सहित सेकड़ो सहभागियों ने भाग लिया। जिसमें विशेष रूप से डॉक्टर निसार अहमद (DAPO Sirmour) मुख्य अतिथि रहे व उनके साथ ICTC परामर्शदाता प्रवीण मौजूद रहीं। CARE TIP पांवटा साहिब की प्रबंधक आकांक्षा एवं उनका सभी स्टाफ व केयर काला आबं के प्रबंधक जयपाल व उनका सभी स्टाफ इस अवसर पर शामिल रहा। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर पारिजात lanke IIM Sirmour ने DAPO Sirmour एवं “केयर” टीम के स्वागत से की। सर्वप्रथम संस्था के निर्देशक रमेश अत्री व प्रबंधक आकांक्षा अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।
तत्पश्चात संस्था निर्देशक रमेश अत्री ने संस्था की ओर से DAPO SIRMOUR, IIM Sirmour एवं सभी उपस्थित सहभागियों का स्वागत किया ओर संस्था की गतिविधियों एवं HIV /AIDS एवं TB पर सभी के समक्ष विस्तार से अपने विचार रखे। इसके बाद आकांक्षा ने इस वर्ष की थीम ‘Take the Rights Path’ के बारे में जागरुक किया। इसके पश्चात “केयर” संस्था के लेखापाल नीरज ने नशे के ऊपर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके पश्चात उपस्थित प्रशिक्षकों ने भी इवेंट में अपने विचार रखे व अपने प्रश्न रखे इसके पश्चात “केयर” संस्था काला आबं के प्रबंधक जयपाल ने HIV/एड्स पर अपने विचार आंकड़ों सहित प्रस्तुत किए। अंत में DAPO नीसार अहमद ने सभी को HIV एवं TB फैलने के कारण व सुरक्षा के सुझाव प्रस्तुत किए। इसके साथ ही “केयर” संस्था के प्रबंधक आकांक्षा अग्रवाल ने इंवेट में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया व अंतः सभी उपस्थित शिक्षकों प्रशिक्षकों व अन्य सभी लोगों ने TB व HIV मुक्त भारत की शपथ लेकर इस कार्यक्रम का समापन किया।
GIPHY App Key not set. Please check settings