हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब(प्रीति)
हिमाचल प्रदेश के सुंदर नगर में इंटर कॉलेज क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। जिसमें खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। वहीं, इंटर कॉलेज क्रिकेट चैंपियनशिप में श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के खिलाड़ी भी अपना दमखम दिखा रहे हैं। ओर खास बात यह है कि पांवटा साहिब के खिलाड़ी अंतिम पड़ाव यानि फाइनल में अपनी जगह बना चुके हैं।
डिग्री कॉलेज पांवटा और सोलन के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें पांवटा साहिब ने सोलन को 20 ओवरों में 136 रनों का लक्ष्य दिया। 126 रनों पर सोलन ऑल आउट हुई। ओर 9 रनों से पांवटा साहिब के सेमीफाइनल मुकाबला अपने नाम किया। ओर फाइनल में अपनी शानदार जगह बनाई है। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पंकज (पंकू) ने अपने नाम किया। वहीं, मंगलवार दोपहर को कांगड़ा और पांवटा साहिब के बीच क्रिकेट का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। पांवटा साहिब टीम के कप्तान व अन्य खिलाड़ियों का मानना है कि उन्होंने शुरू से ही अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्हें उम्मीद है कि फाइनल में भी जीत की ओर अग्रसर होंगे।
GIPHY App Key not set. Please check settings