हिमवंती मीडिया/शिमला
मशोबरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पीरन के बटोला रोड़ पर बीते कल करीब तीन बजे एक सड़क हासदा पेश आया जिसमें सवार एक महिला की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते रोज करीब तीन बजे एक पिकअप एचपी 65 ए 0285 बटोला से पीरन आ रही थी जिसमें सवार चालक राकेश का भाई नीलू और भाभी सरला (40) भी सरकारी डिपू के सामान के लिए आ रहे थे। अपने घर गांव बेल से जैसे ही पीरन के लिए निकले ही थे कि चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी अनिंयत्रित होकर करीब 60 मीटर नीचे लुढ़क गई और सरला गाड़ी के नीचे दब गई जिसे काफी देर बाद जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया और तुरंत उन्हें आईजीएमसी ले जाया गया जहां पर चिकित्सों ने उन्हें मृत घोषित किया गया। जबकि चालक राकेश और उसके भाई नीलू को हल्की चोटें आई है।
हादसे गाड़ी गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचित किया गया। एएसआई जुन्गा महेन्द्र सिंह ने बताया कि महिला का पोस्टमार्टम करके उनके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक सरला अपने पीछे पति नीलू , दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं। तहसीलदार जुन्गा नारायण वर्मा ने बताया कि प्रभावित परिवारों को फौरी राहत प्रदान की जा रही है। हादसे पर ग्रामीण विकास मंत्री अनिरूद्ध सिंह, पूर्व प्रधान दयाराम वर्मा, अतर सिंह ठाकुर, दौलत राम मेहता जबर सिंह ठाकुर सहित अनेक महानुभावों ने महिला के निधन पर शोक व्यक्त किया है। इन्होने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
GIPHY App Key not set. Please check settings