हिमवंती मीडिया/शिमला
राजकीय महाविद्यालय चायल कोठी में वन्य विभाग के सौजन्य से एक दिवसीय वन्य प्राणी संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। वन्य विभाग से आए वनरक्षको ने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के साथ लगते जंगल में एक भ्रमण करवाया गया तथा विद्यार्थियों को वनस्पतिजात एवं प्राणीजात के बारे में जानकारी दी । इसके अतिरिक्त वन संपदा के महत्व और उनके संरक्षण के उपायों की भी जानकारी दी।
महाविद्यालय में गणित के आचार्य इंद्र प्रकाश ने छात्रों को वन्य औषधीय एवम वन्य प्राणियों की विभिन्न प्रजातियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होने छात्रों के साथ एक सार्थक परिचर्चा की गई। जिसमें सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ दीपशिखा भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं नई पीढ़ी में वन संपदा के लिए जागरुकता एवं वनों को बचाने की भावना उत्पन्न करती है। इस अवसर पर वनरक्षक लब्बू राम ठाकुर व वनरक्षक अमृत नेगी, प्रोफेसर अमृत मेहत्ता, प्रोफेसर देविन्दर शर्मा कार्यालय अधिक्षक नरेश शर्मा, कनिष्ठ सहायक यमुना दत्त शर्मा भी मौजूद रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings