हिमवंती मीडिया/सहारनपुर
सहारनपुर की पवनी गुप्ता पुत्री आशीष गुप्ता व माता शिकरा गुप्ता का कक्षा 10वी का परीक्षा परिणाम बेहद शानदार रहा है। उन्होंने कुल 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल और माता पिता का नाम रोशन किया है।
उन्होंने गणित में 100, विज्ञान में 100, संस्कृत में 99 और अंग्रेजी में 96, सोशल साइंस में 97 अंक प्राप्त किए है। पवनी गुप्ता ने 10वीं में 98.4% प्रतिशत अंक लेकर माता पिता को भी गौरवान्वित किया है।