हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के तारुवाला महादेव कॉम्प्लेक्स में वीसी क्लासेस कोचिंग सेंटर में गरीब छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इस सेंटर में प्रवेश के लिए टेस्ट 1 अप्रैल से होगें। इसके लिए वीसी क्लासेस ओर डीएसआर ग्रुप मिलकर गरीब बच्चों के सपनो को साकार का करेगा। इस संस्थान में प्रवेश के लिए टेस्ट 10वी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए होगा।
अगर विद्यार्थी टेस्ट में पास होता है तो उसकी पूरी कोचिंग फ्री होगी, ये केवल गरीब बच्चों के लिए ही होगा। डीएसआर के निदेशक मुकेश रमोल और विनीत कुमार ने बताया कि गरीब बच्चे अपना सपना पूरा कर सके। क्लासिज 21 अप्रैल से शुरू होगी।