हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में आज एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा की अध्यक्षता में यमुना नदी में मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। इस दौरान उपमंडल स्तरीय सभी अधिकारी अपनी टीम व आपदा से सम्बन्धित उपकरणों के साथ राहत तथा बचाव कार्य में शामिल हुए। गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि बाढ़ जैसी घटनाओं पर मेगा मॉक ड्रिल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा मेगा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि सभी संभंधित विभाग उपकरणों के साथ कुछ ही समय में घटना स्थल पर पहुंच गए तथा आपदा राहत तथा बचाव कार्य में जुट गए। एसडीएम ने बताया कि सभी विभागों के सहयोग से पांवटा साहिब में मेगा मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि इस मेगा मॉक ड्रिल के सफल आयोजन से भविष्य में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारी को मजबूती मिली है। इस के अतरिक्त उन्होंने बताया कि इस मॉक ड्रिल के सन्दर्भ में सभी विभागों से चर्चा की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की कमी को दूर किया जा सके। जिससे क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए कोई चूक न रह सके। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस मॉक ड्रिल से घबराएं नहीं, इस प्रकार की मॉक ड्रिल भविष्य में आने वाली आपदा से निपटने के लिए जरूरी हैं। इस दौरान डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग दलीप तोमर, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग जितेंद्र ठाकुर, बीएमओ के. एल भगत, बीडीओ विकास बंसल सहित होम गार्ड, पुलिस, स्वास्थ्य, एचआरटीसी, खाद्य एवं आपूर्ति, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण व अन्य विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings