हिमवंती मीडिया/शिमला
भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आज शिमला के अन्नाडेल हेलीपेड पहुंचने पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गरिमापूर्ण अभिनन्दन किया। इस अवसर पर उप-राष्ट्रपति के दौरे के लिए मिनिस्टर-इन-वेटिंग उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी उपस्थित हुए।
जीओसी-इन-सी (आरट्रेक) लेफ्टिनेंट जनरल देवेन्द्र शर्मा, महापौर सुरेंद्र चौहान, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी, उपायुक्त अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह सहित राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। राजभवन पहुंचने पर राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा ने उप-राष्ट्रपति का स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रदेशवासियों की ओर से राज्यपाल ने उप-राष्ट्रपति को पारंपरिक हिमाचली टोपी, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रदेश के प्रवास के दौरान उप-राष्ट्रपति राजभवन में ठहरेंगे और शनिवार को उनका सोलन का दौरा प्रस्तावित है।
GIPHY App Key not set. Please check settings