हिमवंती मीडिया/बद्दी(स्वास्त्तिक गौतम)
दून विधानसभा के तहत उपमंडल बददी के प्रथम एसडीएम विवेक महाजन शनिवार को सेवानिवृत हो गए। सरकार ने बददी उपमंडल का गठन अक्तूबर 2024 में किया और वो एशिया की सबसे बड़ी दवा नगरी बददी के पहले एसडीएम बने थे। हालांकि अभी तक बददी में एसडीएम कार्यालय नहीं बना है और उन्होने तहसील कार्यालय से ही अपना कार्य संचालन किया। सोलन जिले में समस्त विस क्षेत्रों में एसडीएम कार्यालय थे लेकिन दून का अपना कार्यालय नहीं था। इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह ठाकुर ने दून विधायक की मांग पर बददी को एसडीएम कार्यालय की सौगात दी थी। अम्ब जिला ऊना से स्थानांतरित होकर विवेक महाजन(एचएएस) बददी के पहले एसडीएम बने थे जो कि रिटायरमेंट के करीब थ। विवेक महाजन प्रदेश में व दिल्ली में अलग अलग पदों पर सेवाएं देने के बाद तीन दशक की लंबी सरकारी सेवा के बाद बददी से सेवानिवृति ली। शनिवार को बददी एसडीएम आफिस व तहसील कार्याल ने उनको भावभीनी विदाई दी और उनकी सेवाओं को सराहा। इस अवसर पर तहसीलदार सतिन्द्र जीत, नायब जगदीश शर्मा, निर्मल शर्मा, अधीक्षक हेमती चौधरी, वरुण शर्मा, तपिंद्र, उपेंद्र, नरेंद्र, हेमराज, अरुण कुमार काननूगो, धर्मपाल, सतपाल, गुरचरण, कमलेश धीमान,सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के आहवान कि हर अफसर कोई न कोई विद्यालय को गोद ले योजना के तहत एसडीएम विवेक महाजन ने रावमा पाठशाला बददी को गोद लिया था और वहां 8 माह के अल्पकालीन कार्यकाल के तहत उन्होने विकास का हरसंभव प्रयत्न किया। आजादी के बाद से ही वहां पर बास्केटबाल का कोर्ट नहीं था जिसको महाजन ने डा. रेडडी कंपनी के सहयोग से 13 लाख रुपये में तैयार करवाकर खिलाडियों को समर्पित किया। इसके अलावा एनएच बनने से स्कूल के भवन को जो खतरा पैदा हुआ था उसमें उन्होने रिटेनिंग वाल भी लगवाई। विवेक महाजन मूलत: चंबा के रहने वाले हैं और उनका अधिकांश कार्यकाल रैजीडेंट कमिश्नर दिल्ली का रहा है। इसके अलावा वा पांवटा साहिब व अम्ब के एसडीएम भी रहे। अब नए को मिलेगी कमान-अब चर्चाएं है कि एशिया के सबसे बडेड फार्मा हब को समाए दून विस के बददी एसडीएम कार्यालय की कमान किसको मिलती है। अभी तक सरकार ने किसी भी अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार नहीं दिया। पहले चर्चाएं थी कि महाजन को सेवा वितस्तार एक साल का मिल सकता है लेकिन उनकी रिटायरमेंट पार्टी से इस पर भी विराम लग गया है।
GIPHY App Key not set. Please check settings