हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब(प्रीति चौहान)
लगातार ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहे हिमाचल के जिला सिरमौर के नाम ओर उपलब्धि जुड़ गई है। ओर वो उपलब्धि अनिल जस्टा के रूप में आई है। गौर हो कि रोनहाट क्षेत्र के जासवी गांव से संबंध रखने वाले अनिल जस्टा को प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए 78 लाख की बोली लगाकर यू मुंबा टीम ने अपनी टीम में शामिल किया है। प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीज़न की नीलामी में स्कॉलर्स कबड्डी अकादमी पांवटा साहिब के प्रतिभाशाली खिलाड़ी अनिल जस्टा को प्रतिष्ठित टीम यू मुम्बा ने ₹78 लाख की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न केवल पांवटा साहिब बल्कि समूचा सिरमौर और हिमाचल प्रदेश गौरवान्वित है। यह राज्य के कबड्डी इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ता है।
इस अवसर पर अकादमी के चेयरमैन डॉ. एन.पी.एस. नारंग, सचिव एवं मुख्य कोच अतर सिंगटा, और अध्यक्ष नारायण चौहान ने अनिल को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता अकादमी की वर्षों की मेहनत, समर्पण और अनुशासन का प्रतिफल है। अनिल की यह उपलब्धि प्रदेश के अन्य उभरते खिलाड़ियों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बनेगी। बता दें कि अनिल जस्टा को बचपन से ही कबड्डी में गहरी रुचि रही है। और निरंतर अभ्यास और उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया। अपनी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए अनिल ने अपने माता-पिता, गुरुजनों, प्रशिक्षकों, तथा हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ के समस्त पदाधिकारियों और चयन समिति का आभार व्यक्त किया। अनिल ने कहा कि यह उपलब्धि अकेले उनकी नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की सामूहिक मेहनत और समर्थन का परिणाम है।इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर स्कॉलर्स कबड्डी अकादमी के सभी पदाधिकारी, कोच और खिलाड़ी अत्यंत उत्साहित हैं। उन्होंने अनिल को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि आने वाले समय में हिमाचल के युवाओं को खेलों की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
GIPHY App Key not set. Please check settings