हिमवंती मीडिया/शिमला
पाठषाला की विभिन्न समस्याओं बारे चर्चा करने के उददेष्य से बुधवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों (एसएमसी ), षिक्षकों और भारी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य संदीप कुमार शर्मा ने गत वर्ष के आय- व्यय का ब्यौरा अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया और शैक्षणिक सत्र 2025- 26 को लिए छात्रोंन्नमुखी योजनाओं को सबके सम्मुख पेश किया गया। बैठक में पाठषाला में नए भवन निर्माण के लिए धनराषि हेतू मामला सरकार के समक्ष उठाने तथा पढ़ाई को और बेहतर बनाने के लिए सभी कक्षाओं में स्मार्ट क्लास के रूप में करने बारे गहनता से चर्चा की गई।
प्रधानाचार्य ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को मोबाईल से दूर रखे। उन्होने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बच्चों को मोबाईल की लत लग चुकी है जोकि बच्चों के भविष्य अंधकारमय बनता जा रहा है। बैठक में एसएमसी अध्यक्ष रमेश वर्मा गांधी, एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष लायक राम चंदेल ने बताया कि एसएमसी में रिक्त पड़े पदों में दो सदस्यों सुनीता शर्मा वह बिहारी लाल शर्मा को शामिल किया गया। अभिभावकों ने इस वर्ष स्कूल के अच्छे परिणाम आने पर प्रधानाचार्य और अध्यापकों का आभार व्यक्त किया । बैठक में एसएमसी सदस्यों और अभिभावकों ने पाठषाला से जुड़ी समस्याओं बारे अपने अपने विचार रखे।
GIPHY App Key not set. Please check settings