हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के किड्स पैराडाइज स्कूल में फ्रूट मेले का आयोजन किया गया। बच्चों को विभिन्न तरह के फ्रूट लाने के लिए कहा गया था। बच्चे इस आयोजन को लेकर बहुत ही उत्साहित नजर आए। इस उपलक्ष पर बच्चों से तरह-तरह के फलों से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए। जैसे कि फलों के रंग और फलों के नाम इत्यादि। इस दौरान बच्चों को भी रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर आने के लिए कहा गया था।
तथा बच्चों की आंखों पर पट्टी बांधकर फल टेस्ट करवाए गए तथा उनसे फलों के नाम पूछे गए। बच्चों ने बड़ी ही उत्सुकता से फलों के नाम बताए। फिर स्कूल की अध्यापिकाओं ने मिलकर फल काटे तथा बच्चों में वितरित किए। ताकि इस फ्रूट पार्टी का बच्चे भरपूर आनंद उठाएं। अंत में सभी बच्चों से फ्रूट खाने के लिए कहा गया क्योंकि यह फ्रूट हमें बीमारी से दूर रखते हैं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।
GIPHY App Key not set. Please check settings