हिमवंती मीडिया/मंडी
आगामी 25 मई, 2025 को आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर की अध्यक्षता में आज यहां एक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि मंडी जिला में सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2025 का संचालन पारदर्शी, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण तरीके से करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं, ताकि अभ्यर्थी नि:संकोच एवं उचित वातावरण में परीक्षा दे सकें। बैठक में परीक्षा के सुचारु संचालन के दृष्टिगत विविध विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इसके तहत सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना, उत्तर पुस्तिकाओं एवं प्रश्न पत्रों का समयबद्ध वितरण, परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रशासनिक सहयोग व शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने और केंद्रों पर आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता इत्यादि पर चर्चा की गई। रोहित राठौर ने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थी अपने ई-एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व केंद्र के प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे और इसके पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से समय का पूर्ण पालन करने का अनुरोध किया है। बैठक में राजीव कुमार (संयुक्त सचिव, संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली), रूपिंदर कौर (एसडीएम सदर), अनीश (एसओ, संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली), परीक्षा केंद्रों के प्रभारी अधिकारी, संबंधित विभागों के प्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings