भरमौर से भाजपा के विधायक्ष डॉ जनक राज ने प्रेस वार्ता में कही ये बाते

हिमवंती मीडिया/शिमला
भाजपा के भरमौर से विधायक्ष डॉ जनक राज ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार पर हाई कोर्ट में केस किया है जिसकी अगली सुनवाई 28 मई को है। उन्हीने कहा कि मैंने अपने क्षेत्र के समस्याओं को मीडिया सोशल मीडिया और विधानसभा में भी उठाया, विधानसभा में स्वास्थ्य मन्त्री और विधानसभा अध्यक्ष के आश्वासन के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हुआ और मजबूरन मुझे हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाना पड़ा। हमारे लिए सबसे बड़ा मंच विधानसभा होती है जहां हम जनता को आवाज उठाते है पर अफसोस इस बात का है की हमारी आवाज को विधानसभा में अनसुना का दिया गया। डॉ जनक राज ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में आज भी विकास की गति बिल्कुल धीमी है या कह सकते है कि विकास रुक चुका है। स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और जनता पूरी तरह से परेशान है। मैं सभी मीडिया कर्मियों को निमंत्रण देता हूं कि आप मेरे विधानसभा क्षेत्र आए और मेरे साथ घूमे आपको स्वयं पता लग जाएगा कि आज भी भरमौर पूरी तरह से जन सुविधाओं से वंचित है और तमाम जन सेवाओं का इंतजार कर रहा है। स्वास्थ्य सुविधा केंद्र भरमौर, होली, खिलाफ, चूड़ी, मंडल, जगत और गैरोला में एक भी डाक्टर उपस्थित नहीं है और जनता को स्वास्थ्य लाभ कैसे मिलेगा।
पूरी विधानसभा क्षेत्र में केवल 2 डॉक्टर मौजूद है और बाकी सभी विभागों की सभी पोस्ट खाली चल रही हैं। मुख्यमंत्री भरमौर के दौरे पर आए थे और जनता की आंखों में धूल झोंक के चले गए, पहले तो उनको दौरे के दौरान बड़ी जल्दबाजी थी और उसके बाद जो भी घोषणाएं सीएम ने करी आज तक एक भी घोषणा न तो धरातल पर उतर पाई और ना ही उसकी कोई फाइल चल पाई। केवल मात्र जनता को ठगना मुख्यमंत्री का रोजाना कार्य हो गया है, जनता को परेशान करना और झूठे सपने दिखाना मुख्यमंत्री का प्रथम एजेंडा है। उनका भरम और दौरा पूरी तरह से फ्लॉप रहा इसे कहने में मुझे कोई शंका नहीं है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष का भी भरमौर के प्रति कुछ सकारात्मक व्यवहार नहीं है। जनक राज ने कहा कि सरकारी अफसर भी भरमौर की अनदेखी कर रहे हैं, ना तो वहां सड़कों का कार्य हो रहा है ना जल आपूर्ति का और जितनी भी वहां पर जन सुविधाएं हैं उसमें भी अफसर गंभीर नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार के अवसर भी कांग्रेस सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं, यहां के पुराने को कांग्रेस विधायक तो दूरगामी क्षेत्र में जाय नहीं करते थे, पर भाजपा पूरा प्रयास कर रही है की दूरगामी क्षेत्रों का उद्धार हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Back to Top

Ad Blocker Detected!

Refresh

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.

Close