हिमवंती मीडिया/शिमला
डाक विभाग के सौजन्य से ग्राम पंचायत पीरन में आधारकार्ड बनाने के लिए आयोजित शिविर बीते सांय संपन हो गया। इस शिविर में कुल 151 आधार कार्ड बनाए गए जिनमें से 21 नए और शेष अपडेट किए गए। डाक विभाग के आधारकार्ड ऑपरेटर राजेश शर्मा ने बताया कि यह कैंप केवल दिन के लिए लगाया गया था परंतु विद्युत आपूर्ति न होने के कारण अधीक्षक डाकघर के आदेशानुसार इस कैंप की अवधिक तीन दिन के लिए बढ़ा दी गई थी ताकि कैंप में आए सभी लोगों के आधार कार्ड बन सके। राजेश शर्मा ने बताया कि इस शिविर में 21 नए आधार कार्ड नवजात शिशुओं के बनाए गए जबकि 30 आधारकार्ड स्थानीय स्कूल के बच्चों के अपडेट किए गए।
उन्होने बताया कि इस कैंप में पीरन पंचायत के दूरदराज क्षेत्रों से आए लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया अन्यथा इस क्षेत्र के लोगों को आधारकार्ड बनाने के लिए शिमला अथवा सोलन जाना पड़ता था जिससे उनके समय और धन की हानि होती थी। उन्होने बताया कि कैंप में आए कुछ लोगों के आवश्यक दस्तावेज न होने के कारण उनके आधारकार्ड अगले शिविर में बनाए जाएगें। प्रधान किरण ने इस कैंप को तीन दिन तक बढ़ाने के लिए अधीक्षक डाकघर मंडल सोलन का आभार व्यक्त किया। उन्होने बताया कि शिविर के आयोजन से पंचायत के लोगों को घरद्वार पर आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध हुई है। शाखा डाकघर पीरन हंस राज वर्मा ने बताया कि निकट भविष्य में भी ऐसे शिविर लगाने के लिए अधीक्षक डाकघर सोलन आग्रह किया जाएगा ताकि जो लोग आधार कार्ड बनाने से रह गए है उन्हें भी आधारकार्ड घरद्वार पर बनाने का मौका मिल सके।
GIPHY App Key not set. Please check settings