हिमवंती मीडिया/बिलासपुर
वन मंडल बिलासपुर के अंतर्गतमॉक घुमारवीं के डीपीएफ डिंगू सी-टू क्षेत्र में मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। जिसमें किसी प्रकार की वन संपत्तियों को नुकसान नहीं हुआ है। यह बात वन मंडलाधिकारी बिलासपुर विकल्प यादव ने कही। बिलासपुर में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विकल्प यादव ने कहा कि 20 मई को वन विभाग, जिला आपदा प्राधिकरण, अग्निशमन विभाग और जल शक्ति विभाग के तत्वावधान में मॉक ड्रिल करवाई गई। जिसमें आग बुझाने के तरीके सिखाए गए। उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया में ऐसी खबर आई थी कि मॉक ड्रिल के दौरान जंगल जल गए, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। वन मंडलाधिकारी बिलासपुर विकल्प यादव ने कहा कि ऐसी सूचना के बाद वन मंडल बिलासपुर और स्थानीय लोगों की टीम घटना स्थल पर पहुंची और विस्तृत रिपोर्ट तैयार की।
उन्होंने कहा कि पांच सदस्यीय कमेटी जिसमें वन खंड अधिकारी हरलोग संजय कुमार चेयरमैन, वन खंड अधिकारी घुमारवीं देशराज, घुमारवीं बीट प्रभारी विरेंद्र सिंह, पनैल बीट प्रभारी रोहित कुमार और एमटीडब्ल्यू राकेश कुमार सदस्य ने घटना स्थल की पूरी रिपोर्ट तैयार की। जिसमें पाया गया कि मॉक ड्रिल के समय पेड़-पौधों को कोई नुकसान नहीं हुआ, जंगल पूरी तरह सुरक्षित है। वहां सिर्फ साधारण घास जल गए थे, जो हर साल फिर से तैयार होता है। विकल्प यादव ने कहा कि मॉक ड्रिल दो बीघा भूमि पर करवाई गई थी वहां पर जाइका वानिकी परियोजना के पौधों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वन मंडलाधिकारी ने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान 60 से 70 लोग मौजूद थे और आग बुझाने के गुर सिखाते वक्त किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।
GIPHY App Key not set. Please check settings