हिमवंती मीडिया/शिमला
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सिरमौर जिले के श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की प्रतिभाशाली एनसीसी कैडेट कृतिका शर्मा को मात्र 17 वर्ष की उम्र में ही विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को सफलतापूर्वक फतह करने पर बधाई दी है। अग्निहोत्री ने कहा कि कृतिका शर्मा ने न केवल तिरंगा, बल्कि एनसीसी और अपने कॉलेज का ध्वज भी एवरेस्ट शिखर पर लहराकर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस असाधारण सफलता के लिए कृतिका शर्मा और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।
उन्होंने कहा कि कृतिका ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि संकल्प सच्चा हो और लक्ष्य स्पष्ट, तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता। यह हिमाचल की बेटियों की शक्ति और क्षमता का जीवंत प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल श्री रेणुकाजी क्षेत्र, बल्कि समूचे हिमाचल प्रदेश और भारतवर्ष के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के ऐसे प्रयासों को सदैव प्रोत्साहन देती रहेगी और आने वाले समय में और अधिक प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।
GIPHY App Key not set. Please check settings