हिमवंती मीडिया/मंडी
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के तहत पात्र किसानों को जागरूक करने तथा लाभार्थियों के डाटा को अपडेट करने के उद्देश्य से विशेष ग्राम सभा बैठकों के आयोजन के निर्देश जारी किए हैं। यह विशेष बैठकें मंडी जिला की सभी ग्राम पंचायतों में 25 मई एवं 29 मई 2025 को आयोजित की जाएंगी।
उपायुक्त ने बताया कि इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य ऐसे पात्र किसानों को योजना से जोड़ना है, जो किसी कारणवश अभी तक इसका लाभ नहीं ले पाए हैं। इसके अतिरिक्त, उन लाभार्थी किसानों की पहचान करना भी इस अभियान का हिस्सा है, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। इन जानकारियों को संबंधित पटवारियों के सहयोग से एकत्र कर 31 मई 2025 से पूर्व पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य योजना को और अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाना है ताकि वास्तविक लाभार्थियों को इसका पूरा लाभ मिल सके। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों से इस विशेष अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि योजना का लाभ जन-जन तक पहुँचाया जा सके।
GIPHY App Key not set. Please check settings