हिमवंती मीडिया/शिमला
हिमाचल प्रदेश हॉर्टीकल्चर सर्विसेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी से भेंट की। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रंजन शर्मा ने वेतन और रिक्त पदों पर भर्ती संबंधी विभिन्न मांगें बागवानी मंत्री के समक्ष रखीं। जगत सिंह नेगी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। बागवानी मंत्री ने कहा कि विदेशों से प्रशिक्षण प्राप्त करके आए बागवानी विकास अधिकारियों को फील्ड में तैनाती दी जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान-बागवान उनके अनुभव और ज्ञान से लाभान्वित हो सके।
उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश फल राज्य के तौर पर और अधिक समृद्ध व खुशहाल बनेगा तथा बागवानों की आर्थिकी भी सुदृढ़ हो पाएगी। इस अवसर पर सचिव बागवानी सी पालरासू, निदेशक बागवानी विनय सिंह, संयुक्त सचिव बागवानी विक्रम सिंह, संयुक्त निदेशक बागवानी सतीश शर्मा, शिवा परियोजना निदेशक देवेंद्र ठाकुर, विशेष निजी सचिव तुलसी राम शर्मा और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings