पांवटा साहिब में सांसद अनुराग सिंह ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने तिरंगा यात्रा में लिया भाग

हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब 

हिमाचल प्रदेश पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल एवं पावंटा साहिब के विधायक व पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना की कार्यवाई ऑपरेशन सिंदूर द्वारा तय लक्ष्यों को प्राप्त करने पर भारतीय जनता पार्टी ने   तिरंगा यात्रा निकली। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने बेक़सूर नागरिकों की निर्मम हत्या कर भारत को चुनौती दी मगर ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने एक बार फिर दिखा दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना भारत विरोधी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। ऑपरेशन सिंदूर हमारे नेतृत्व, भारत व भारतीय सेना की सफलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। भारतीय जनता पार्टी देश भर में तिरंगा यात्रा के माध्यम से भारतीय सेना के शौर्य व मोदी के नेतृत्व में देश की सफलता का अभिनंदन करने का कार्यक्रम चला रही है जिसमें जनता बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है। हमारे लिए तिरंगा सिर्फ़ चंद गज का कपड़ा नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों को एक सूत्र में पिरोने वाला राष्ट्रीय गौरव है मगर वहीं आज दुनिया के सामने पाकिस्तान बेनक़ाब हुआ है कि वहाँ सरकार व सेना दोनों ही आतंकीयों की जन्मदाता और पनाहगार है। ऑपरेशन सिंदूर में आतंकीयों की मौत के बाद उनके जनाज़े में मातम मनाने व कंधा देने के लिए सेना के वरिष्ठ अधिकारी पहुँचे थे। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि देवभूमि हिमाचल को कहता हूँ कि पाकिस्तान वालों कान खोल कर सुन लो, अगली बार भारत पर आतंकी हमला करने की जुर्रत की तो पाकिस्तान में ना कोई जनाजा उठाने वाला मिलेगा न उन जनाजों पर रोने वाला मिलेगा। भारतीय सेना किसी भी समय उकसावे भरी हरकत के जवाब में पाकिस्तान में घुसकर मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। मोदी जी ने साफ़ किया है कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते और 140 करोड़ भारतीय सशस्त्र बलों के समर्थन में खड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही कहा कि यह नया भारत है जो अपने सैनिकों के पराक्रम से न केवल दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देता है बल्कि उनको घुटनों पर लाने की कुव्वत भी रखता है। मोदी जी ने इस ऑपरेशन का अग्रिम पंक्ति में नेतृत्व किया व सुनिश्चित किया कि ऑपरेशन प्रभावी व निर्णायक हो साथ ही सिंधु जल संधि से लेकर सैन्य कार्यवाई सही तरीक़े से अंजाम तक पहुँचे। मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने यह सुनिश्चित किया कि सिर्फ़ आतंकीयों का ही विनाश हो, आम जनता प्रभावित ना हो।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि दुनिया ने पाकिस्तान व उसके आकाओं के बेशर्मी भरे उस चेहरे को भी देखा, जिसमें आतंकियों के जनाजे में वहां के नेता व सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए। यह चीजें दिखाती हैं कि पाकिस्तान विफल राष्ट्र है और 70-75 वर्षों में उसने केवल आतंकवाद के बीज बोए हैं। पाकिस्तान ने अपनी विफलता की कहानी ही दुनिया को बताई है।खोखला हो चुका पाकिस्तान आज जिस प्रकार का दुस्साहस कर रहा है, ऑपरेशन सिंदूर उसका जवाब था। आने वाले समय में यह तय है कि भारत की तरफ जो भी अंगुली उठाएगा और बहन-बेटियों के सम्मान के विरुद्ध सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य करेगा, भारत घर में घुस कर उन्हें नेस्तनाबूद करने का काम करेगा। सिंदूर सिर्फ श्रृंगार का नहीं, बल्कि शौर्य व विजय का भी प्रमाण है। पहले ही दिन 100 से अधिक आतंकियों व प्रत्यक्ष रूप से आतंकवाद के विषबेल को पालने-पोसने में योगदान देने वाले उनके परिवार से जुड़े लोगों को वीभत्स कृत्य की सजा दी गई और सभी ने भारतीय सेना के पराक्रम व शौर्य का लोहा माना अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ पाकिस्तान की हिमाकत का थल, वायु व नौसेना के बहादुर जवानों ने मजबूती से जवाब दिया और दुनिया को भी संदेश दिया कि हम छेड़ेंगे नहीं, लेकिन छेड़ने वालों को छोड़ेंगे नहीं। वीरता से प्रदर्शन को समर्पित सिंदूर यात्रा का आयोजन किया गया है. सिंदूर यात्रा नारी शक्ति के सम्मान, भारतीय सेना की बहादुरी और मातृभूमि के लिए बलिदान को समर्पित है. देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से अदम्य साहस के साथ भारतीय सेना ने आतंकियों और पाकिस्तान को जवाब दिया उसके बाद देश का हर नागरिक सम्मान की दृष्टि से देख रहा है। जवानों के सम्मान में भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा प्रारंभ की गई है। सेना ने जिस तरह से माता बहनों के सिंदूर का बदला लिया, उसको देखते हुए सिंदूर यात्रा निकली जा रही है। यह तिरंगा भारत के आन, मान-शान तथा शौर्य-पराक्रम का प्रतीक है। तिरंगा के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त करने, सैनिकों को सर्वोच्च सम्मान देने व पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए तिरंगा यात्रा आयोजित की जा रही है अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि “2014 के बाद देश में जो परिवर्तन आया है, उसे सभी ने देखा है. सबसे पहले हमारा देश है, उसका स्वाभिमान और सम्मान सर्वोपरि है. इसलिए हम भारत माता की पूजा करते हैं. इससे पहले उरी की घटना हो या पहलगाम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया है। हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम और हर नागरिक के हृदय में उठता राष्ट्रभक्ति का वह ज्वार प्रत्यक्ष देखा है. आज जब हम हमारे जवानों के शौर्य को समर्पित तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जयघोष कर रहे हैं, तो हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह सिर्फ सेना ही नहीं, बल्कि भारत की हर मां की, हर बहन की, हर बेटी की जीत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Back to Top

Ad Blocker Detected!

Refresh

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.

Close