हिमवंती मीडिया/शिमला
भारत सरकार के डाकघर मंडल सोलन के सौजन्य से बुधवार को मशोबरा ब्लॉक की अंतिम छोर की पंचायत पीरन में डाक सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत एक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गयाा। जिसकी अध्यक्षता अधीक्षक डाकघर संदीप धर्मानी ने की। इस मौके पर लोगों के आधार कार्ड भी बनाए गए। अधीक्षक संदीप धर्मानी ने अपने संबोधन में बताया कि समूचे देश में डाकघर द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रही है जिसमें प्रदेश के 85 प्रतिश् कन्याओं को इस योजना के तहत जोड़ा गया है। उन्होने बताया कि यह गौरव का विषय है कि डाकघर के माध्यम से प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में बेहतरीन एवं गुणात्मक विभिन्न प्रकार की सेवाएं लोगों के घरद्वार पर उपलब्ध करवाई जा रही है। बताया कि डाकघर के माध्यम से बैंकिग सेवाएं प्रदान करने से लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत लाभ मिल रहा है। बताया कि डाकघर शीघ्र ही लोगों ऋण उपलब्ध करवाने की सुविधा प्रदान करने जा रहा है।
उन्होने बताया कि डाकघर अपने उपभोक्ताओं को राष्ट्रीयकृत एवं अन्य बैंको की अपेक्षा में सबसे ज्यादा जमापूंजी पर ब्याज प्रदान कर रहा है। उन्होने लोगों से आग्रह किया कि डाकघर के माध्यम से संचालित की जा रही विभिन्न सेवाओं का लाभ अवश्य उठाएं। सहायक अधीक्षक डाकघर, ईश्वर दास ने लोगों को डाकघर बचत बैंक योजनओं बारे विस्तार से जानकारी दी। जबकि डीओ पीएलआई शकुन शर्मा ने पीएलआई और आरपीएलआई के लाभों बारे लोगों को इस योजना के साथ जुड़ने का आग्रह किया । इसी प्रकार कार्यकारी प्रबंधक आईपीपीबी सोलन ने डाकघर बैंकिग सेवाओं पर प्रकाश डाला। राजेश कुमार ने लोगों को आधार कार्ड बनाने तथा त्रुटियों के दुरूस्त करने बारे जानकारी दी। स्थानीय पंचायत प्रधान किरण शर्मा ने दूरदराज पंचायत पीरन में डाकघर विभाग के अधिकारियों द्वारा शिविर आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया । उन्होने कहा कि घरद्वार पर आधारकार्ड बनाने की सुविधा मिलने से लोगों को बहुत लाभ हुआ है अन्यथा लोगों को इस कार्य के लिए सोलन अथवा शिमला जाना पड़ता था। शाखा डाकपाल पीरन हंसराज वर्मा ने विभाग के अधिकारियों तथा शिविर में आए सभी लोगों को धन्यवाद किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान अतर सिंह ठाकुर, कार्यकारी प्रधानाचार्य देविन्दा चौहान, प्रवक्ता कल्पना शर्मा, सचिव राजीव ठाकुर, ग्राम संगठन प्रधान बिमला वर्मा, महिला मंडल प्रधान अनिता मेहता सहित पंचायत के विभिन्न गांवों से लोगों ने भाग लिया।
GIPHY App Key not set. Please check settings