हिमवंती मीडिया/चंबा
कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो.चंद्र कुमार 21 मई को जिला चंबा के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जारी संशोधित प्रवास कार्यक्रम के अनुसार 21 मई को कृषि मंत्री प्रातः 11:00 चंबा पहुंचेंगे तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इसके पश्चात 11:30 बजे मैहला में कृषि इनपुट स्टोर एवं किसान सलाह केंद्र का लोकार्पण करने के उपरांत चंबा में हैचरी (कुकट) की आधारशिला रखेंगे तथा जन समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने बताया कि कृषि एवं पशुपालन मंत्री शाम 5:00 बजे चंबा से खजियार के लिए रवाना होंगे जहां पर उनका रात्रि ठहराव होगा। कृषि एवं पशुपालन मंत्री 22 मई को प्रातः 10:00 बजे खजियार से जवाली के लिए रवाना होंगे।
GIPHY App Key not set. Please check settings