हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) के सभी सदस्यों और पांवटा साहिब के किसान हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी,शिवसेना के पदाधिकारी और सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि अब हम सब को एक होकर एक नेक काम करना चाहिए। गर्मी के इस मौसम में टेम्प्रेचर 40 डिग्री से लेकर 50 डिग्री तक पहुच जाता है और हमारे बेसहारा गौवंश बाजार की सड़को और गांवो गलियों में पानी से पियासे चारे से भूखे पेट और तप्ती धूप में असहारा घूमते है। कई गोवंश बाजार के कचरे में पड़े हुए चारे को खाते है जिससे कई गोवंशों की जान भी चली जाती हैं।
क्या यही हमारा कल्चर है जिसे हम गोमाता कहते है उन्हें हम ऐसे बेसहारा नहीं छोड़ सकते। उन्होंने बताया कि हमारा सब से निवेदन है कि प्रशासन और वेटनरी चिकित्सा विभाग की मदद से जल्द ही इस नेक कार्य को शुरू किया जाए। और इन सभी गौवंशों को नजदीकी गोशाला में भिजवाया जाए। इसमें हमारे सभी पदाधिकारी व सभी किसान भाई हमारे साथ है और हम सभी को मिलकर इस कार्य को करना चाहिए।
GIPHY App Key not set. Please check settings