उद्योग मंत्री ने बल्क ड्रग पार्क परियोजना प्रगति की समीक्षा की

हिमवंती मीडिया/शिमला 

उद्योग मंत्री, हर्षवर्धन चौहान ने बल्क ड्रग पार्क इंफ्रास्टक्चर लिमिटेड (एचपीबीडीपीआईएल) की उच्च स्तरीय समिति (एचपीसी) की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने गत बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णयों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की। हिमाचल प्रदेश बल्क ड्रर्ग पार्क इंफ्रास्टक्चर लिमिटेड ने साइट विकास और आतंरिक सड़कों के निर्माण के लिए लगभग 287 करोड़ रुपये की निविदा जारी की है। समिति द्वारा वर्चुअल माध्यम से जुड़े विभिन्न बोलीदाता कम्पनियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का समाधान किया गया। इसके साथ ही बोली प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 मई, 2025 तक करने का निर्णय लिया ताकि इच्छुक कम्पनियों को तैयारी करने के लिए अधिक समय मिल सके।

उद्योग मंत्री ने बल्क ड्रग पार्क के निर्माण के लिए शून्य तरल अपशिष्ट (जेडएलडी) सामान्य अपशिष्ट, बॉयलर स्टीम जेनरेशन और वितरण प्रणाली तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन जैसी शेष निविदाओं को शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी हितधारक विभागों को इस मेगा परियोजना को समयबद्ध पूर्ण करने के लिए निमार्ण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। निदेशक उद्योग एवं बल्क ड्रग पार्क राज्य क्रियान्वयन एजेंसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. युनूस ने इस सम्बंध में हुई प्रगति पर विस्तृत प्रस्तुति दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.डी. नजीम, एचपीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तिलक राज शर्मा और अन्य सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Back to Top

Ad Blocker Detected!

Refresh

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.

Close