हिमवंती मीडिया/बद्दी(कविता गौतम)
देश की प्रसिद्ध फार्मा कंपनी क्योरटेक ग्रुप के सी.ई.ओ सुमित सिंगला और रिशु सिंगला के सुपुत्र युवराज सिंगला ने घोषित हुए 10वीं कक्षा सी.बी.एस.सी. के परीक्षा परिणामों में देश के प्रसिद्ध पाइन ग्रोव स्कूल, कसौली में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने 98 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। 16 वर्ष के युवराज सिंगला ने अपने भविष्य के लक्ष्य के बारे में बताया कि वह आगामी शिक्षा मेडिकल क्षेत्र में लेते हुए विदेश जाकर मेडिकल क्षेत्र की उच्चतम शिक्षा लेंगे और फार्मा सेक्टर में शोध कार्य करेंगे।
इस अवसर पर क्योरटेक ग्रुप के सी.ई.ओ. सुमित सिंगला ने स्कूल के डायरेक्टर ए.जे. सिंह और स्कूल के शिक्षण स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि सिंह और उनकी टीम की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि स्कूल देश भर में अग्रिम पंक्तियों में पहुँच चुका है। इस अवसर पर परिवार के सदस्यों ने अत्यंत ख़ुशी जतायी। रिशु सिंगला ने कहा कि युवराज सिंगला का स्कूल में टॉप आने से उनके परिवार में हर्ष का माहौल है. इस अवसर पर सिंगला परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
GIPHY App Key not set. Please check settings