हिमवंती मीडिया/शिमला कांगड़ा
राजौरी (जम्मू-कश्मीर) में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िले के शाहपुर निवासी सूबेदार मेजर पवन कुमार को लेकर देशभर में शोक और गर्व का माहौल है। इस मौके पर एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य और प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर हिमाचल सरकार और केंद्र सरकार से शहीद के परिवार को विशेष सहायता देने की माँग की है। वीरेश शांडिल्य ने कहा शहीद पवन कुमार ने देश के लिए बलिदान दिया है, और उनका परिवार राष्ट्र का गौरव है। सरकार को बिना किसी माँग या औपचारिकता के उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, एक पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी, और एक आश्रित को सरकारी नौकरी तुरंत प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने आगे माँग की कि हिमाचल प्रदेश सरकार को एक स्थायी कानून बनाना चाहिए, जिसके तहत किसी भी शहीद के परिवार को स्वतः 1 करोड़ की राशि और नौकरी मिले। वीरेश शांडिल्य व राजकुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि शहीद भारत की धरोहर हैं और सरकार का यह कर्तव्य बनता है कि वह उनके परिवार को संपूर्ण सम्मान और सुरक्षा प्रदान करे।शांडिल्य ने घोषणा की कि एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया जल्द ही सूबेदार मेजर पवन कुमार के परिजनों को ब्रेव फैमिली अवॉर्ड से सम्मानित करेगा, ताकि राष्ट्र उनका ऋणी बना रहे।
वहीं एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा है कि भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ स्तर की 12 मई को प्रस्तावित बैठक में सरकार की पहली शर्त यह होनी चाहिए कि पहलगाम में 28 निर्दोष भारतीयों की हत्या करने वाले दरिंदे आतंकियों को पाकिस्तान जिंदा या मुर्दा भारत के हवाले करे । शांडिल्य ने अपने बयान में स्पष्ट कहा जब तक इन दरिंदों के कटे हुए सिर भारतीय जनता नहीं देख लेती, तब तक देश का हृदय शांत नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा, शहीदों की शहादत का बदला लिए बिना भारत को कोई मरहम नहीं लगेगा। पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश देना होगा कि भारत अब हर शहीद की कुर्बानी का हिसाब लेगा। एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में कठोर कार्रवाई की माँग करते हुए कहा कि भारत सरकार व पाकिस्तान के साथ होने वाली वार्ता में आतंकियों के खिलाफ भारत निर्णायक रुख अपनाए । शांडिल्य ने कहा भारत की तरक्की उनके लिए सर्वोपरि हैं और भारतीय सेना की पाकिस्तान के अंदर घुसकर की कारवाई भी सराहनीय हैं । शांडिल्य ने भारत-पाक की अमेरिका के हस्तक्षेप के बाद प्रस्तावित वार्ता में आतंकवाद के ख़िलाफ़ कड़ा रुख़ अपनाने की अपील की । शांडिल्य ने कहा जैसे पाकिस्तान हाफिज सईद, मसूद अज़हर को अब तक पनाह दे रहा था अब वह पहलगाम के दरिंदे आतंकियों को भी पनाह देगा इसलिए पाकिस्तान से दो टूक इस बारे भारत बात करें । शांडिल्य ने बताया इसको लेकर उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री को पत्र भी भेज दिया है
GIPHY App Key not set. Please check settings