हिमवंती मीडिया/शिमला
भारतीय पत्रकार कल्याण मंच रजि. के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री की लीडरशिप में भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के 9 सदस्ययी मीडिया पर्सन्स का एक शिष्टमंडल हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार की तर्ज पर हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में अपनी जान जोखिम में डाल कर निडरतापूर्वक पत्रकारिता करने वाले हिमाचल प्रान्त के मीडिया पर्सन्स को भी हिमाचल सरकार द्वारा हर मास 15 हजार रूपये महीना मासिक पेंशन देने की मांग को ले कर भारतीय पत्रकार कल्याण मंच का शिष्टमंडल हिमाचल राजभवन शिमला में हिमाचल के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मिल कर उन्हें इस संबंध में एक मांग पत्र सौंपेगा। भारतीय पत्रकार क्लयाण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री ने बताया कि इस से पूर्व भी भारतीय पत्रकार कल्याण मंच की ओर से पिछले अनेक वर्षों से हिमाचल के पत्रकारों को भी हरियाणा सरकार की तर्ज पर 15 हजार रूपये मासिक पेंशन शुरू किए जाने के लिए हिमाचल प्रान्त के तत्कालीन महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर, आचार्य देवव्रत, हिमाचल के तत्कालीन राज्यपाल विष्णु सदाशिव कोकजे व हिमाचल के तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी संबंधित मांग पत्र सौंपा गया है। इतना ही नहीं अभी गत 18 फरवरी 2025 को भी भारतीय पत्रकार कल्याण मंच रजि. द्वारा स्वतंत्र पत्रकारिता पर शिमला में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को भी राष्ट्रीय संगोष्ठी समारोह में भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसबीर सिंह दुग्गल, राष्ट्रीय सचिव सतनाम सिंह, भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के हरियाणा प्रान्त के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश राय एवम् भारतीय पत्रकार कल्याण मंच हिमाचल प्रान्त के प्रदेश महासचिव एवम् शिमला के वरिष्ठ पत्रकार उज्जवल शर्मा आदि अनेक वरिष्ठ मीडिया पर्सन्स द्वारा भी संबंधित मांग पत्र हिमाचल विस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को सौंपा गया था। हिमाचल प्रान्त के इतिहास में पहली बार देखने को मिला कि जब हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भारतीय पत्रकार कल्याण मंच द्वारा हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार की तर्ज पर हिमाचल के पत्रकारों को भी हर महीने 15 हजार रूपये महीना मासिक पेंशन दिए जाने का दिल से खुल कर समर्थन करते हुए हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खु से मिल कर इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करवाने की बात कही।
इसी मांग के चलते ही अब भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री की अगुवाई में हिमाचल के वर्तमान महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को भी शिमला राजभवन में हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार की तर्ज पर हिमाचल के पत्रकारों को भी 15 हजार रूपये महीना मासिक पेंशन दिए जाने संबंधित मांग पत्र आज शिमला स्थित राजभवन में हिमाचल के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को दिया जाएगा। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री, शिमला हिमाचल के वरिष्ठ पत्रकार व भारतीय पत्रकार कल्याण मंच हिमाचल प्रान्त के प्रदेशाध्यक्ष एवम् शिमला प्रैस क्लब के अध्यक्ष रहे अनिल भारद्वाज, शिमला के वरिष्ठ पत्रकार व मंच के हिमाचल प्रान्त के प्रदेश महासचिव उज्जवल शर्मा, शिमला के वरिष्ठ पत्रकार व मंच के हिमाचल प्रान्त के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पराक्रम दत्त, हिमाचल के वरिष्ठ पत्रकार व मंच के हिमाचल प्रान्त के प्रदेश उपाध्यक्ष अश्विनी वर्मा, कुरुक्षेत्र के जिलाध्यक्ष अजय ठाकुर, करनाल के जिलाध्यक्ष रोहित लामसर आदि अनेक भारतीय पत्रकार कल्याण मंच से जुड़े मीडिया पर्सन्स द्वारा हिमाचल प्रान्त में नशा विरोधी मुहिम को जोरों शोरों से चला कर सकारात्मक पत्रकारिता करने वाले मीडिया पर्सन्स का पक्ष रखने वाले हिमाचल के वर्तमान महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप सिंह शुक्ल को मंच की ओर से पूरे हिमाचल प्रान्त में जोरदार तरीके से नशे को समाप्त करने के लिए छेड़ी गई मुहिम के चलते महामहिम राज्यपाल को मंच की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर नशा विरोधी अवार्ड छेडऩे के लिए राष्ट्रीय नशा विरोधी अवार्ड से नवाजा जायेगा इस अवसर पर मंच से जुड़े।
GIPHY App Key not set. Please check settings