जिला स्तरीय से राज्य स्तरीय हुआ बैसाखी मेला राजगढ़

हिमवंती मीडिया/नाहन
उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने गत दिवस राजगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय बैशाखी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उद्योग मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर तीसरी सांस्कृतिक संध्या का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि राजगढ़ का जिला स्तरीय बैशाखी मेला क्षेत्र के आराध्य देव शिरगुल महाराज के नाम पर आयोजित किया जाता है तथा धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक दृष्टि से यह मेला क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से सौहार्द एवं आपसी भाईचारे की भावना सुदृढ़ होती है तथा किसी भी सुदृढ़ समाज की नींव उसकी समृद्ध संस्कृति पर ही निर्भर करती है। मेलों व त्यौहारों के माध्यम से जहां हमें अपने रीति-रिवाजों व परम्पराओं को संजोए रखने का मौका मिलता है, वहीं भावी पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति को देखने व जानने के अवसर प्राप्त होते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर है, प्रदेश जल्द ही मॉडल स्टेट बन कर उभरेगा।उन्होंने कहा कि राजगढ़ क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है इसी के मद्देनज़र उन्होंने जिला स्तरीय बैशाखी मेले को राज्य स्तरीय करने तथा राजगढ़ क्षेत्र को एचआरटीसी डिपो सोलन से नाहन डिपो में करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज राजगढ़ कांग्रेस की ही देन है अब जल्द इस कॉलेज में एमए के भी दो विषय आरंभ किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्र के लोगों द्वारा दी गई अन्य मांगो पर भी सौहार्द पूर्ण निर्णय लेने की भी घोषणा की।उन्होंने जिला स्तरीय बैशाखी मेले की स्मृतियों को संजोए रखने के लिए पत्रकार संघ राजगढ़ द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर अध्यक्ष बैशाखी मेला कमेटी एवम् एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर तथा नगर पंचायत राजंगढ़ की अध्यक्षा ज्योति साहनी ने कार्यक्रम में पधारे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, सांसद सुरेश कश्यप, विधायक रीना कश्यप व अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा दयाल प्यारी, निदेशक राज्य सहकारी बैंक भारत भूषण मोहिल, निदेशक एसआईडीसी रमेश देसाईक, ओएसडी अतर राणा सहित समाज सेवी निहाल रापटा को टोपी शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस दौरान डीएसपी विद्या चंद नेगी, तहसीलदार उमेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवम् विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Back to Top

Ad Blocker Detected!

Refresh

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.

Close