हिमवंती मीडिया/शिमला
शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बताया कि नवकार महामंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से नौ संकल्प का आह्वान किया है। मुझे पूर्ण विश्वाश है कि यह नौ संकल्प, संकल्प लेने वाले व्यक्ति का जीवन और देश का भविष्य बदल कर रख देंगे। मैं हिमाचल प्रदेश और देश के सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वह सभी लोग प्रधानमंत्री के 9 संकल्पों के पालन करने का प्रण लें और मानवता के विकास में अपना सहयोग दें। यह सभी नव संकल्प हमें अपने जीवन में उतारकर अपने हम स्वयं को स्वस्थ्य और प्रसन्न रखने के साथ-साथ पर्यावरण की संरक्षण भी करेंगे और आने वाली पीढियां को एक बेहतर भविष्य भी देकर जाएंगे। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विज्ञान भवन में आज आयोजित ‘नवकार महामंत्र दिवस कार्यक्रम’ में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज जब इतनी बड़ी संख्या में विश्व भर में एक साथ नवकार महामंत्र का जाप किया है, तो मैं चाहता हूं कि आज हम सब जहां भी बैठे हों, 9 संकल्प लेकर जाएं। प्रधानमंत्री ने पहला संकल्प – पानी बचाने का,दूसरा संकल्प एक पेड़ मां के नाम लगाने का,तीसरा संकल्प स्वच्छता का मिशन, चौथा संकल्प -वोकल फॉर लोकल, पांचवा संकल्प देश दर्शन, छठा संकल्प प्राकृतिक खेती को अपनाना,सातवां संकल्प – स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना,आठवां संकल्प योग और खेल को जीवन में स्थान देना और नवां संकल्प – गरीबों की सहायता करने का, लेने का आग्रह किया।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आज दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट कर हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रोजेक्ट, प्रदेश भर में बिछाए जा रहे टनलों और नेशनल हाईवे के जाल के लिए आभार व्यक्त किया। नेता प्रतिपक्ष ने नितिन गडकरी से जंजैहली-चैल चौक–नगवान समेत प्रदेश के कई सड़कों के चौड़ीकरण और सुधारीकरण करवाने का आग्रह किया। नेता प्रतिपक्ष के आग्रह पर नितिन गडकरी ने संबंधित सड़कों के लिए सीआईआरएफ के तहत जल्दी से जल्दी काम करवाने का आश्वाशन दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में नेशनल हाईवे से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक की सड़कों के लिए केंद्र सरकार द्वारा भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। प्रदेश में जो भी काम चल रहे हैं सब के सब केंद्र सरकार के सहयोग से ही चल रहे हैं।
GIPHY App Key not set. Please check settings