हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
किड्स पैराडाइज स्कूल में नवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दिन की शुरुआत पूजा अर्चना के साथ हुई। इस मौके पर सभी नन्ही नन्ही बालिकाओं को माता रानी का सिंगार किया। वहीं पूरा स्कूल भक्ति में हो गया और वाणी को माता रानी बनाया गया साथी सभी नन्ही नन्ही बालिकाओं को चुनरिया बांधकर सभी ने माता रानी की पूजा की।
तेरी गोद में कर है मेरा गाने पर सभी ने नृत्य किया और माता रानी की जय जय कार लगाकर बच्चों ने खूब आनंद उठाया। इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य चारुल गोयल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की भगवान से कामना की। उन्होंने कहा कि नवरात्रों में हमें सभी देवी देवताओं की पूना करनी चाहिए मंदिरों में प्रसाद चढ़ाना चाहिए। अंत में सभी बच्चों फल फ्रूट वितरित किए गए।
GIPHY App Key not set. Please check settings