हिमवंती मीडिया/शिमला

कांग्रेस पार्टी एवं सरकार का धरना उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’’ वाली कहावत को चरितार्थ करता है। कांग्रेस ने 2013 में सत्ता के लालच में वक्फ नियमों में बदल किए और वो बदल देश के लिए घातक साबित हुए और गरीब मुस्लमान के लिए हानिकारक साबित हुए। डाॅ. राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा करते हुए इस बात के संबंध में कोई उत्तर नहीं आया कि 2013 में केवल वोटों के लालच में वक्फ कानून में बदलाव क्यों किए ? और जब पूरे देश के लोगों को यह समझ आया गया कि कांग्रेस पार्टी ने अपने स्वार्थहित साधन के लिए कानूनों में बदल करके देश के खिलाफ काम किया तो अब कांग्रेस धरने पर उतारू है। ये तो कहावत ऐसी हो गई कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे यानि गलती कांग्रेस ने की और दोष भाजपा पर।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी/सरकार का धरना हिमाचल प्रदेश की जनता की बदहाली से ध्यान बंटाने के लिए किया जा रहा धरना है। उन्होनें कहा कि 900 करोड़ का कर्ज सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025 के पहले सप्ताह में ले लिया और धरातल पर तालाबंदी का दौर निरंतर जारी है। डाॅ. बिन्दल ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र भाई मोदी सरकार लगातार प्रदेश को सैंकड़ो, हजारों करोड़ रू0 दे रही है जिसमें इसी सप्ताह, सड़कों, पुलों, टनल्स के लिए सैंकड़ो करोड़ रू0 स्वीकृत किए गए हैं। कांग्रेस सरकार ने कुछ ऐसे नेता लगा रखे हैं जो लगातार ढोल पीटते रहते हैं कि केन्द्र से पैसा नहीं आया। भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश सरकार के धरने की निंदा करती है। विमल नेगी की रहस्यमयी मृत्यु पर पूरा प्रदेश सड़कों पर उतर कर स्व0 विमल नेगी को श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है, सीबीआई जांच की मांग कर रहा है और कंाग्रेस सरकार खामोश है। प्रदेश में माफियाराज दनदना रहा है, विकास बंद हैं। इन चीजों के प्रति सरकार चिंतन करे न कि धरना करे।
GIPHY App Key not set. Please check settings