हिमवंती मीडिया/शिमला
लायन क्लब शिमला और राजकीय महाविद्यालय चायल कोटी की एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वाधान में कॉलेज परिसर में रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित होने के अतिरिक्त एक सौ अधिक विद्यार्थियों व स्टाफ के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस शिविर में दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल की डॉ0 गंगा शर्मा ने अपनी टीम सहित अपनी सेवाएं प्रदान की गई। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ0 दीपशिखा भारद्वाज ने किया। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान एक महादान होता है जिससे किसी भी पीड़ित मनुष्य को जीवन दान मिल सकता है। डॉ0 गंगा शर्मा ने बताया कि हर व्यक्ति को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए जिससे मानव शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती बल्कि 24 घंटे के भीतर रक्त की कमी पूरी हो जाती है।
लायन क्लब शिमला के अध्यक्ष मनमोहन वर्मा और प्रोजेक्ट अध्यक्ष लायन सुफल सूद ने बताया कि क्लब के माध्यम हर वर्ष जिला के विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है ताकि एकत्रित रक्त आईजीएमसी और डीडीयू में जरूरतमंद पीड़ित मनुष्यों के उपयोग में आ सके। इस स्वास्थ्य शिविर बीवीपी क्लिनिकल लैबोरेटरी के कर्मियों ने इस शिविर में विशेष भूमिका निभाई। इसके अलावा इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला के चिकित्सकों की टीम ने महाविद्यालय में शारीरिक अंगों के दान बारे जानकारी दी गई।
GIPHY App Key not set. Please check settings