हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
आगामी 22 मार्च को इनरव्हील क्लब पांवटा साहिब की ओर से गिरिपार के कफोटा में निशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन होगा। जिसमें ग्रामीणों को उनके घर द्वार पर यह सुविधा मिलेगी। बता दें कि यह निशुल्क रक्त जांच शिविर सनातन धर्म सभा कफोटा में होगा। यह सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक होगा। डॉक्टर लाल पेथलैब की ओर से इसमें सेवाएं दी जाएगी। इनरव्हील क्लब की ओर से समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर, महिलाओं से संबंधित कार्यक्रम और विद्यार्थियों के लिए विशेष अभियान चलाए जाते हैं। जिसमें उन्हें मुफ्त सुविधा मिलती है।
इस दौरान हिमोग्लोबिन, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड और कैल्शियम सहित कई टेस्ट की जांच की जाएगी। इस बारे में इनरव्हील क्लब की प्रधान रितु गुप्ता और सेक्रेट्री चारुल गोयल ने कहा कि ग्रामीण इलाके में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना बेहद आवश्यक है। साथ ही उन्होंने आस पास के लोगों से आह्वान किया कि इस मुफ्त शिविर में जरूर भाग लें और अपने रक्त की जांच करवाएं।
GIPHY App Key not set. Please check settings