हिमवंती मीडिया/बद्दी(कविता गौतम)

हिमाचल सरकार ने ‘द हिमाचल स्कूल एडॉप्शन’ कार्यक्रम के तहत राजकीय पाठशालाओं को गोद लेने का
अवसर प्रदान किया है, जिससे वे शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने में अपना योगदान दे पाएंगे। इसी के तहत इंजीनियर अंकुश नेगी (राहुल सिंह नेगी) ने प्राइमरी स्कूल हररायपुर को गोद लिया है , व स्कूल के संरक्षक के रूप में कार्य कर रहे है। अंकुश नेगी पूर्व में बतौर लेक्चरार ए आई टी पॉलीटेक्निक नालागढ़ व महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी कालूझंडा में अपनी सेवाएं दे चुके है।
अंकुश नेगी ने कहा में अपनी इस जिमेवारी को पूरी मेहनत व ईमानदारी से निभाएंगे।उन्होंने बताया की हमारा मुख्य कार्य अध्यापकों और स्कूल प्रबंधन समितियों को स्कूलों में वांछित सुधार के लिए सुझाव प्रस्तुत करना है, स्कूल में विकासामतक कार्यों में निगरानी रखना,शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना, छात्रों में अनुशासन एवं जीवन कौशल विकसित करना है तथा उन्होंने कहा मै शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने में अपना पूरा योगदान व हर संभव प्रयास करूंगा।
GIPHY App Key not set. Please check settings