हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
गिरिपार के विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत और लगन से साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हो तो सुविधाओं का अभाव या आपका गरीब होना मायने नहीं रखता। गौर हो कि आंजभोज के सुनोग गांव की किरण चौहान, पुत्री तोताराम चौहान ने जेआरएफ क्वालीफाई किया है। साथ ही यश परमार पुत्र सूरत परमार, माता लता देवी निवासी शिवा ने भी नेट क्वालीफाई किया है। दोनों विद्यार्थियों की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुनौग से हुई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनौर से जमा दो की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद दोनों ही विद्यार्थियों ने राजकीय महाविद्यालय भरली से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। किरण चौहान ने हिंदी विषय में एमए पूरी करने के बाद यूजीसी नेट की परीक्षा की तैयारी शुरू की। बीते कल घोषित हुए परिणामों में किरण ने हिंदी विषय में 99.77 परसेंटाइल के साथ जनरल केटेगरी से जेआरएफ क्वालीफाई किया है। इसके अलावा बीते वर्ष हिमाचल प्रदेश सेट भी क्वालीफाई कर चुकी है। किरण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व परिवार जनों को दिया है।
वहीं दूसरी ओर शिवा गांव के यश परमार पुत्र सुरेश कुमार, माता लता देवी ने भी नेट क्वालीफाई किया है। बता दें कि यश की कक्षा बारहवीं तक की पढ़ाई बनोर स्कूल से हुई है। उसके बाद उन्होंने स्नातक राजकीय महाविद्यालय भरली से उत्तीर्ण की। यश परमार अपने स्कूली समय से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं। यश परमार गरीब परिवार से संबंध रखते है। इनके पिता किसान हैं। अब उन्होंने अपने सपने को साकार करने के लिए एक ऊंची उड़ान भरी है। इस बारे में शिवा गांव की प्रधान बबीता परमार ने बताया कि बेहद खुशी का पल है कि गांव के दो विद्यार्थी इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों की गरीब परिवार से हैं। इनके पिता ने इन्हें ध्याड़ी करके पढ़ाया है। लेकिन इन छात्रों ने हार नहीं मानी और आज पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। साथ ही बनोर स्कूल के अतिरिक्त प्रधानाचार्य और अंग्रेजी प्रवक्ता नेतर चौहान ने बताया कि पूरे बनोर स्कूल के लिए भी गर्व की बात है कि यहां से निकले विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन का यह प्रयास रहता है कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जाए। उन्होंने कहा कि आज यश परमार और किरण चौहान ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
GIPHY App Key not set. Please check settings