हिमवंती मीडिया/शिमला

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर मशोबरा ब्लॉक की अंतिम छोर की पीरन पंचायत की दस पाठशालाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में 500 बच्चों को पेट में कीड़े मारने की एलवेंडाजोल दवाई खिलाई गई। आशा वर्कर बेला वर्मा ने बताया कि यह दवा 1 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को पंचायत के प्रत्येक स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर खिलाई गई। जिनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन, प्राथमिक पाठशाला नालटा व गानिया, हाई स्कूल धाली और मिडल स्कूल ट्रहाई के अतिरिक्त पांच आंगनबाड़ी केंद्रों पर एलवेंडाजोल की दवा बच्चों को खिलाई गई।
उन्होने बताया कि जो बच्चे इस अभियान में एलवेंडाजोल दवा लेने से वंचित रह गए है उन्हें 27 फरवरी को घर घर जाकर दवा खिलाई जाएगी। बेला वर्मा ने बताया कि पेट में कीड़े होने से बच्चे अनिमिया का शिकार हो जाते हैं जिससे बच्चों शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता है। जिससे बच्चों में सदैव थकावट रहती है। उन्होने इस अवसर पर बच्चों को संतुलित आहार लेने और शरीर को स्वस्थ एवं निरोग बनाने के लिए योग और व्यायाम करने की सलाइ दी गई।
GIPHY App Key not set. Please check settings