हिमवंती मीडिया/शिमला
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा की साईंस लैब में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने से इसकी सिलिंग करीब दो वर्ष में ही गिर गई। गनीमत यह रही कि सिलिंग गिरने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। साईंस विषय के विद्यार्थियों को इस भवन में बैठना जोखिम भरा हो गया है। गौर रहे कि लोक निर्माण विभाग ने आनन फानन की अधूरे सांईस ब्लॉक का उद्घाटन बीते 10 नवंबर 2020 को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से करवाया गया था। उद्घाटन के उपरांत इस भवन में अधूरे रहे निर्माण कार्यों को पूरा करने में लोक निर्माण विभाग ने करीब दो वर्ष लगा दिए और वर्ष 2022 में इस भवन को शिक्षा विभाग को सौंपा गया था। स्कूल प्रबंधन समिति का कहना है कि भवन की छत डेढ वर्ष में भी टूटनी शुरू हो गई थी जिसकी रिपेयर लोक निर्माण विभाग द्वारा कर दी गई थी। तत्पश्चात सिलिंग काफी जगह से टूटने लग गई।
इसके अतिरिक्त खिड़कियों के शीशे भी टूट गए थे। जिसकी मुरम्मत आज तक नहीं हो पाई है। जुन्गा क्षेत्र के लोगों में विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है। बीते दिनों ग्रामीण विकास मंत्री अनिरूद्ध सिंह के पाठशाला के वार्षिक समारोह के दौरान इस भवन में घटिया सामग्री का उपयोग करने पर कड़ी आपति जताई और ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए विभाग को आदेश दिए थे । दूसरी ओर किसान सभा के राज्याध्यक्ष डॉ0 कुलदीप तंवर ने कहा कि सरकारी विकास कार्यों में घटिया सामग्री इस्तेमाल करना आम बात हो गई है। विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से वर्तमान में विकास कार्यों में गुणवता की उमीद नहीं की जा सकती है। उन्होने सरकार से आग्रह किया है कि भवन की शीघ्र अति शीघ्र मुरम्मत करवाई जाए ताकि बच्चोें को सांईस विषय पढ़ने में कोई दिक्कत पेश न आए। लोनिवि उप मंडल के सहायक अभियंता देवेश ठाकुर ने बताया कि ठेकेदार को दो लाख की पेनेलटी लगाई गई है। साईंस ब्लॉक की मुरम्मत के लिए शिक्षा विभाग से धनराशि उपलब्ध करवाने की मांग की गई है।
GIPHY App Key not set. Please check settings