हिमवंती मीडिया/चंबा
भारतीय स्टेट बैकं द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान चंबा के द्वारा भारतीय स्टेट बैकं के शाखा सरोल में जूट बैग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 15 प्रशिक्षुओ के बचत खाता खुलवाकर भारतीय स्टेट बैकं से जोड़ दिया जिसमे वह अब बचत भी करंगे व् साथ ही उनकी दुर्घटना बीमा भी करवा दी। सस्थान के निदेशक मनीष कुमार रजक ने सस्थान द्वारा समय समय पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओ के बचत खाता खोलते आये है। संस्थान द्वारा अब तक लगभग 203 बचत खाता खोल चुके है।
निदेशक आर सेटी सस्थान में आने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम जो कि 27 फरवरी 2025 से पौल्ट्री फार्मिंग, फ़ास्ट फ़ूड व जूट बैग पर आधरित कार्यक्रम आयोजित किए जायगे जिसमे सभी युबक युबित्यो , जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो सस्थान में आ कर आवेदन कर सकते है। निदेशक आर सेटी मनीष कुमार रजक ने बताया कि अब सस्थान जिला चंबा के सभी युबक युबित्यो जो प्रशिक्षण प्राप्त करेगे उन्हें कंप्यूटर पर आधरित कार्यक्रम का प्रशिक्षण भी दिया जायगा। निदेशक आर सेटी मनीष कुमार रजक ने बताया कि प्रशिक्षुओ को प्रशिक्षण पश्चात उन्हें ऋण उपलब्ध करवाया जायगा ताकि वे अपना रोजगार शुरू कर सके। प्रशिक्षण निशुल्क दिया जायगा। इस अवसर पर RSETI के निदेशक सहित महिलाए भी उपस्तिथ रही।
GIPHY App Key not set. Please check settings