हिमवंती मीडिया/चंबा
भारतीय स्टेट बैकं द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान चंबा में आज ओम प्रकाश पुनिया सेवानिवृत उपमहाप्रबंधक व् सहायक महाप्रबंधक शुशील कुमार गुप्ता भारतीय स्टेट बैकं ने सस्थान का दौरा किया। सस्थान के निदेशक मनीष कुमार रजक ने सेवानिवृत उपमहाप्रबंधक व् सहायक महाप्रबंधक का स्वागत किया व समृति चिन्ह भी भेट किए। उपमहाप्रबंधक व् सहायक महाप्रबंधक ने सस्थान में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरिक्षण भी किया व् उप्सित्थ्त प्रशिक्षुओ से वार्तालाप किया व उनके प्रशिक्षण से सम्बनिधत जानकारी दी व् कहा की अपने कार्य को मन व् लगन से करे। इस प्रशिक्षण में जिला चम्बा के विभिन्न विकास खंडो से लगभग 30 युबित्या भाग ले रही है।
निदेशक आर सेटी मनीष कुमार रजक ने बताया कि अब सस्थान जिला चंबा के सभी युबक युबित्यो जो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है उन्हें कंप्यूटर पर आधरित कार्यक्रम का प्रशिक्षण भी दिया जायगा। निदेशक आर सेटी मनीष कुमार रजक ने बताया कि प्रशिक्षुओ को प्रशिक्षण पश्चात उन्हें ऋण उपलब्ध करवाया जायगा ताकि वे अपना रोजगार शुरू कर सके। सस्थान में आने वाले कार्यक्रम पौल्ट्री फार्मिंग व् फ़ास्ट फ़ूड पर आधरित कार्यक्रम आयोजित किए जायगे जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो सस्थान में आ कर आवेदन कर सकते है। प्रशिक्षण निशुल्क दिया जायगा। इस अवसर पर RSETI के निदेशक सहित महिलाए भी उपस्तिथ रही।
GIPHY App Key not set. Please check settings