हिमवंती मीडिया/चम्बा
भारतीय स्टेट बैकं द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान चंबा के द्वारा बैंक सखी पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम आज समाप्त हो गया है। निदेशक आर सेटी मनीष कुमार रजक ने बताया कि सस्थान में पहली बार
बैंक सखी कार्यक्रम पर आधारित प्रशिक्षण की परीक्षा सस्थान में तैयार कम्पूटर लैब में ऑनलाइन आयोजित की गयी जिसमे सभी प्रतिभागियो ने परीक्षा सफ्लातापुर्बक उतीर्ण की।निदेशक आर सेटी चम्बा द्वारा सभी प्रतिभागियो को समृति चिन्ह भी भेट किए व उप्सित्थ्त प्रशिक्षुओ को उनके प्रशिक्षण से सम्बनिधत जानकारी दी व् कहा की अपने कार्य को मन व् लगन से करे।
इस प्रशिक्षण में जिला चम्बा के विभिन्न विकास खंडो से लगभग 17 युबित्या भाग ले रही थी। यह प्रशिक्षण NRLM द्वारा प्रायोजित किया गया था। RSETI के निदेशक द्वारा बैंक की विभिन्न योजनयोंके बारे में भी बताया तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। यह प्रशिक्षण युबित्यों को निशुल्क करवाया गया। निदेशक आर सेटी मनीष कुमार रजक ने बताया कि सस्थान में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जायगे। इस प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य युबित्यों को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वावलंबी बनाना है ताकि प्रशिक्षण प्रात कर अपना स्वरोज्गार शुरु कर सकें।
GIPHY App Key not set. Please check settings