हिमवंती मीडिया/चम्बा
भारतीय स्टेट बैंक चम्बा के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में माँ सरस्वती की पूजा की गई इस पूजन में
संस्थान के निदेशक मनीष कुमार रजक स्टाफ व् प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। सभी ने विघि विधान से पूजा की और मंगल कामना की माँ सरस्वती सब के जीवन में खुशियाँ लाये और संस्थान के निदेशक ने सभी प्रशिक्षुओं को उनके भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आप सारे खूब तरकी करे उन्हें अटल पेंशन PMSBY,PMJJBY साइवर फ्रोड व
अन्य सोशल सकिमो से भी आवगत करवाया।
GIPHY App Key not set. Please check settings