हिमवंती मीडिया/शिमला
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पीएम मोदी के विकसित भारत की नींव है। हमने पिछले 10 सालों में दुनिया का ध्यान भारत की ओर आकर्षित किया है, ॐ मोदी का फोकस ज्ञान (जी.वाई.ए.एन.) यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति पर है। इसके साथ ही स्वास्थ्य, निर्माण और मेक इन इंडिया, रोजगार और इनोवेशन पर हमारा ध्यान केंद्रित है। साथ ही कृषि और निर्यात पर हम काम कर रहे हैं, हमारा उद्देश्य विकसित भारत बनाने पर है। पी.एम. मोदी के नेतृत्व में इकोनॉमी को गति देंगे। नंदा ने कहा कि यह बजट सरकार के विकास को बढ़ाने, सभी के विकास, मिडल क्लास की क्षमता को बढ़ाने के लिए समर्पित है। हम इस सदी के 25 साल पूरे करने जा रहे हैं। हमारी विकसित भारत की उम्मीदों ने हमें प्रेरणा दी है। कर्ण नंदा ने कहा की केंद्र सरकार ने बौद्ध टूरिज्म पर भी फोकस करने की घोषणा से धर्मशाला, कुल्लू, मनाली, लाहौल-स्पीति में टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सकता है। स्वच्छ व शांत वातावरण के चलते हिमाचल में मैडीकल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सकता है। मैडीकल टूरिज्म से हिमाचल में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होने पर पर्यटन उद्योग को भी बल मिलेगा। देश में 50 शीर्ष पर्यटन स्थल विकसित करने की घोषणा से हिमाचल को लाभ मिल सकता है। अगर केंद्र सरकार की इस योजना के तहत हिमाचल के मुख्य पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाता है तो निश्चित तौर पर हिमाचल के पर्यटन को लाभ होगा।
इससे युवाओं के लिए पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के द्वार भी खुलेंगे। केंद्र सरकार ने बजट में मुद्रा लोन के जरिये होम स्टे को बढ़ावा देने की घोषणा से हिमाचल में बेरोजगार युवाओं कोहोम स्टे शुरू करने के लिए मदद मिल सकती है। प्रदेश के अब अटल टिंकरिंग लैब वाले स्कूलों की संख्या बढ़ेगी। साथ ही माध्यमिक स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनैक्टीविटी शुरू होगी। बजट में ऐसा प्रावधान किया गया है। केंद्र की वर्ष 2025-26 के बजट में 5 वर्षों में सरकारी स्कूलों में 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने की घोषणा है। ऐसे में अब हिमाचल में भी इन लैब की संख्या बढ़ेगी। प्रदेश में अभी 200 से ज्यादा स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब की सुविधा है। भाजपा मीडिया प्रभारी नंदा ने कहा मैडीकल कालेजों की सीटें बढ़ेंगी, कैंसर डे-केयर केंद्र खुलने के साथ दवाएं सस्ती बजट में मैडीकल कालेजों की सीटें बढ़ाने की बात कही गई है। यानी अगले 5 वर्ष में 75 हजार और अगले वर्ष 10 हजार अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी। इससे प्रदेश के मैडीकल कालेजों की सीटें भी बढ़ेंगी। जिला स्तर पर डे-केयर कैंसर केंद्र स्थापित करने की बात कही गई है। इसके अलावा 36 जीवन रक्षक औषधियों और दवाओं को बुनियादी सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है। साथ ही 6 जीवन रक्षक दवाओं पर 5 फीसदी रियायती सीमा शुल्क लगेगा। बजट में 13 नए रोगी सहायता कार्यक्रमों के साथ 37 अन्य दवाओं को इसमें शामिल करने का प्रस्ताव है।
GIPHY App Key not set. Please check settings