हिमवंती मीडिया/शाहपुर
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया सहित शाहपुर उपमंडल के विभिन्न अधिकारियों ने बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ दी है इस बाबत शुक्रवार को बिजली बोर्ड को एक फार्म भर कर सौंप दिया है। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि राज्य मुख्यमंत्री ने सबसे पहले बिजली मीटरों पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने का फैसला लिया है तथा उनकी तर्ज पर ही शाहपुर उपमंडल के अधिकारियों ने भी बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ दिया है। उन्होंने प्रदेश के सभी साधन सम्पन्न लोगों से भी अपील की है कि वे भी सरकार के प्रयासों में भागीदार बनें और हिमाचल के विकास के लिए सब्सिडी को स्वेच्छा से छोड़ दें। उन्होंने कहा कि इच्छुक बिजली उपभोक्ता विद्युत बोर्ड के ऑनलाईन पोर्टल, 1100 या 1912 नंबर पर फोन करके तथा अपने निकट के विद्युत उपमंडल में जाकर सब्सिडी का परित्याग कर सकते हैं। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि वर्तमान सरकार ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खु के नेतृत्व में हिमाचल को आत्मनिर्भर और सबसे समृद्धशाली राज्य बनाने की दिशा में समर्पित प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प के साथ महत्त्वपूर्ण वित्तीय सुधार लाते हुए हमने एक वर्ष के भीतर संशोधित आबकारी नीति लागू कर 2 हज़ार 631 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भी कारगर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश गेहूं, मक्की और दूध की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करने वाला देश का पहला और एकमात्र राज्य है। प्राकृतिक पद्धति से उगाए गए गेहूं को 40 रुपये और मक्की को 30 रुपये प्रति किलोग्राम के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्राकृतिक रूप से उत्पादित मक्की से तैयार ‘हिम भोग-हिम मक्की आटा’ लाॅन्च किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 1508 किसानों से 399 मीट्रिक टन मक्की की खरीद समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है तथा किसानों के बैंक खातों में 1 करोड़ 20 लाख रुपये हस्तांतरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पशुपालकों की आय में वृद्धि करने के लिए गाय के दूध पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 32 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति लीटर किया है। इसी प्रकार, भैंस के दूध को 47 रुपये से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर किया गया है।
GIPHY App Key not set. Please check settings