हिमवंती मीडिया/चंबा

जिला मुख्यालय चंबा में आधार निगरानी समिति की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की। इस अवसर पर उपायुक्त ने जिले के सभी आधार केंद्रों की संचालन एजेंसियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आधार अपडेट के कार्य में तेजी लाने और इसके लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए अवश्य दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि आधार कार्ड एक जरूरी व महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसको समय समय पर प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अपडेट करवाना अनिवार्य है। बैठक में आधार अपडेट करने से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिलाभर में 0 से 5 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के आधार बनाने को विशेष बल दिया जाए। इसके अलावा 5 से 15 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के आधार कार्ड बायोमेट्रिक अपडेट करना जरूरी है।
उपायुक्त ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्हें आधार अपडेट करने को लेकर ईरिस और बायोमेट्रिक में समस्याएं आ रही है प्राधिकरण द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए फेस ऑथेंटिकेशन का प्रावधान किया गया है जिसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, भूमि अभिलेख विभाग और विद्युत बोर्ड के द्वारा ई-केवाईसी के लिए फेस प्रमाणीकरण ऐप लॉन्च किये है। उन्होंने कहा कि जिला के किसी भी उपमंडल में जहां सरकारी भवन में अतिरिक्त कमरा और आधार ऑपरेटर उपलब्ध है तो वहीं पर लोगों को आधार अपडेट करना सुनिश्चित बनाएं ताकि लोगों को आधार संबंधी कार्यों के लिए दूर न जाना पड़े। उपायुक्त में समस्त जिलावासियों से अपील की है कि सभी अपने मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी को आधार से लिंक करवाएं और अपडेट करवाएं। बैठक में यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के सहायक प्रबंधक विजय कुमार ने आधार के संबंध में विभिन्न दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न उपमंडल अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे बैठक में उप मंडल अधिकारी चंबा प्रियांशु खाती, सहायक आयुक्त पीपी सिंह, उपनिदेशक उच्च शिक्षा भाग सिंह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी जालम भारद्वाज, अग्रणी जिला प्रबंधक डीसी चौहान व ओएसडी उमाकांत उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings