हिमवंती मीडिया/चंबा
संस्थान चंबा मे आज रजेई और गरनोटा में सॉफ्ट टॉयज और फ़ास्ट फ़ूड की महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए व उनके व्यवसाय के बारे में भी पुछा गया और इनमें से चार महिलाएं जो प्रशिक्षण लेकर अपना व्यवसाय भी कर रही हैं मीरा , ज्योति,सैएल्जा,सुमन जो फ़ास्ट फ़ूड का कार्य कर रही हैं निदेशक SBI Rseti ने उन्हें वधाई दी और उन्हें व्यवसाय को और बढाने की सलाह दी और उन्हें बैंक से ऋण लेने को भी बोला हैं निदेशक मनीष कुमार रजक ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजना जैसे जनधन योजना , डिजिटल बैंकिंग ,PMSBY ,और PMJJY, मुद्रा ऋण , रूपए कार्ड व् pmegp ऋण के बारे में भी जानकारी दी |
GIPHY App Key not set. Please check settings