हिमवंती मीडिया/बद्दी(स्वस्तिक गौतम)

सिरमौर जिला की नाहन तहसील के झाझड़ गांव निवासी कार्तिक ठाकुर हाल ही में मनाली में आयोजित विंटर कार्निवाल में वॉयस ऑफ कार्निवाल -2025 बने। मनाली में 20 से 25 जनवरी तक विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया। इसमें सिरमौर के लाल ने बाजी मारी। कार्तिक ठाकुर ने बताया कि उन्होंने 20 जनवरी को मनाली में विंटर कार्निवाल के लिए ऑडिशन दिया था,जिसमें उनका चयन हुआ। इस ऑडिशन में देशभर से आए प्रतिभागियों ने अपना हूनर दिखाया। अलग-अलग 7 राउंड पार करने के बाद उन्हें वॉयस ऑफ कार्निवाल का विजेता घोषित किया गया। अपनी सफलता का श्रेय वह अपने संगीत के गुरूजनों, अपने पिता देवराज ठाकुर, जो आजकल एसएचओ बद्दी के पद पर कार्यरत हैं और अपनी माता सत्या ठाकुर,पांवटासाहिब में अध्यापिका है, को देते हैं।
कार्तिक का मानना है कि परिवार के सही मार्गदर्शन के बिना इस मुकाम तक पहुंचना नामुमकिन था। उनका परिवार सिरमौर जिला के पांवटा-साहिब में सेटल है। कार्तिक ठाकुर को बचपन से ही संगीत का शौक था। वह स्कूल के समय से ही संगीत प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहे हैं। इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में भी वह पहला स्थान हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा सोलन में होने वाली संगीत प्रतियोगिता रफी नाइट में भी पहले रनर अप रह चुके हैं। कार्तिक ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से भूगोल में मास्टर डिग्री कर चुके हैं और शास्त्रीय संगीत में प्रभाकर कर संगीत के गूढ़ता से रूबरू हुए।
GIPHY App Key not set. Please check settings